top header advertisement
Home - उज्जैन << सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का 10वां स्थापना दिवस मनाया

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का 10वां स्थापना दिवस मनाया



उज्जैन। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के 10 वर्ष पूरे होने पर जिला चिकत्सालय में मरीजों को स्वल्पाहार बाँटा गया और साथ ही मरीजों से मुलाकात की।
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के जिला उपाध्यक्ष रमीज खान ने बताया कि इस दौरान पार्टी के सदस्य इमामुद्दीन खान, इल्यास खान, शोएब नागौरी, फहीम भाई, फिरोज भाई, आमीर भाई सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के जिला युवा अध्यक्ष मोहम्मद फरमान ने सभी को पार्टी के 10वे स्थापना दिवस की मुबारकबाद पेश की। रमीज खान ने बताया कि पार्टी हमेशा हर मजलूम, गरीब सभी जाति वर्ग की आवाज को आगे भी उठती रहेगी और आम जन की समस्याओं को लेकर उनके हक की लड़ाई को लड़ती रहेगी। एसडीपीआई पार्टी का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि भारत के संविधान के अनुसार देश के हर एक नागरिक को उसका हक मिले और उसको देश हर वो सुविधा मिले जिसका वो हक़दार है। किसी के भी साथ किसी भी तरह का अमीर गरीब का कोई भेदभाव नही हो और सबको इंसाफ मिले। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी मनाई। 

Leave a reply