top header advertisement
Home - उज्जैन << ऑनलाईन चित्रकला प्रतियोगिता में 147 बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश

ऑनलाईन चित्रकला प्रतियोगिता में 147 बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश



3 विजेताओं को किया पुरस्कृत
उज्जैन। शहर में पहली बार प्रसिध्द चित्रकार स्व. नगजीराम बाछंग की स्मृति में आयोजित ऑनलाईन चित्रकला प्रतियोगिता में 147 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम कलशा जैन, द्वितीय आध्या द्विवेदी एवं तृतीय मंथन डागर रहे। बच्चों ने स्वच्छ उज्जैन को दर्शाते हुए चित्र बनाए थे जिनकी सभी उपस्थित आमंत्रितों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। बच्चों ने चित्रों के माध्यम से सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया।
स्वच्छ उज्जैन पर आधारित रितिक ऑनलाईन चित्रकला प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि अमृतलाल बलसारा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न सिर्फ प्रतिभाशाली बच्चों की पहचान होती है वरन् शहर की सफाई के प्रति हर बच्चे को जागरूक होना चाहिये। ऐसा संदेश भी जाता है। विशेष अतिथि कैलाश सोनी, शरद कलवाड़िया, शकील गुट्टी ने भी बच्चों की प्रतिभाओं की सराहना करते हुए विजेताओं को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन पियूष चौहान ने किया एवं आभार अशोक बाछंग ने माना। कार्यक्रम में विशेष रूप से संजय व्यास, विजय बांगड़, जयवंत, नरेश बाछंग, मोहसीन भाई, ऋषी गुप्ता, डॉ. एच.के. सिरोलिया, डॉ. शैलेन्द्र जोशी, डॉ. सचिन गोयल आदि मौजूद थे। 

Leave a reply