हजरत मौलाना मौज पर स्थाई रूप से पुलिस प्रबंधन की मांग
गृहमंत्री से कहा आस्ताने पर नशेड़ी नशीले पदार्थ बैच रहे-पिछले दिनों हमला भी किया था
उज्जैन। हजरत मौलाना मौज की दरगाई पर स्थाई रूप से पुलिस प्रबंधन करने की मांग को लेकर शनिवार को गृहमंत्री बाला बच्चन को एक ज्ञापन सौंपा गया।
गादी नशीन व इंतजामिया कमेटी के गादी नशीन व अध्यक्ष हाजी सय्यद मो. नूर सज्जादा के नेतृत्व में बाला बच्चन को पुलिस कंट्रोल रूम पर सौंपे ज्ञापन में कहा कि पिछले दिनों 4 मई को नशेड़ी गुंडा तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया जिसकी शिकायत पूर्व में की जा चुकी है। आस्ताने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा नशीले पदार्थों का विक्रय किया जा रहा है। जिनके खिलाफ कार्रवाई हेतु स्थाई रूप से पुलिस का प्रबंधन होना आवश्यक है। ज्ञापन के प्रति उत्तर में बाला बच्चन द्वारा उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।