परेशान और पीड़ित उपभोक्ताओं को दिलाएंगे न्याय
शासकीय, गैर शासकीय प्रतिष्ठानों में भ्रष्टाचार रोकने के लिए हुआ उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ का गठन
उज्जैन। शासकीय अथवा गैर शासकीय प्रतिष्ठानों में होने वाले शोषण, मिलावटी खाद्य सामग्री, लूटखसोट और भ्रष्टाचार से लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ का गठन किया है जो राशन, परिवहन, शिक्षा, चिकित्सा, पुलिस, ट्रेजरी, उर्जा विभाग जैसे विभागों में परेशान और पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करेगा। शहर के ओम भारद्वाज को इस प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने के साथ ही उज्जैन जिले का प्रभारी बनाया है साथ ही उज्जैन का जिलाध्यक्ष बसंत लोदवाल एवं शहर अध्यक्ष राजेश जारवाल को नियुक्त किया गया है। जिलाध्यक्ष लोदवाल एवं शहर अध्यक्ष जारवाल एक माह में संपूर्ण तहसील एवं शहर इकाई का गठन करेंगे।
प्रदेश सचिव आनंद बागोरिया के अनुसार उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के माध्यम से आखरी पंक्ति में खड़े परेशान व्यक्ति की सहायता की जा सकेगी। प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ला द्वारा प्रदेश इकाई का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से गरीब उपभोक्ताओं को राशन की दुकानों पर समय पर सामग्री मिले एवं सही नाप मिले उस पर निगरानी रखेंगे। मिलावट के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए खाद्य वितरण वाहनों में जीपीएस सिस्टम की व्यवस्था करेंगे। उपभोक्ताओं को उनके अधिकार बताएंगे एवं परेशानी होने पर प्रकोष्ठ द्वारा निराकरण करेंगे। पॉलीथीन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के लिए छोटे व्यापारियों पर कार्यवाही करने के स्थान पर उनकी उत्पादन यूनिट एवं उनके परिवहन पर रोक लगाई जाएगी जिससे पॉलीथीन उत्पाद की जड़ पर चोट हो। शिक्षा के क्षेत्र में हो रही अनियमितता पर नियंत्रण करना, साथ ही स्कूल यूनिफार्म एवं पाठ्य पुस्तकों में हो रही लूट पर अंकुश लगाना एवं उनके प्रतिष्ठानों व स्कूल की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी व समय-समय पर जिला शिक्षा अधिकारी व जिलाधीश को अवगत कराया जाएगा। स्वास्थ्य के नाम पर निजी चिकित्सालयों एवं नर्सिंग होम द्वारा की जा रही लूट खसोट पर नियंत्रण करेंगे। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल की अनियमितता पर प्रकाश डाला जाएगा जिसकी जानकारी शासन को पहुंचाई जाएगी। मध्यप्रदेश सरकार के वचन पत्र को जनमानस तक पहुंचाकर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाएंगे। नापतौल विभाग, औषधि प्रसारण एवं खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा समय-समय पर जनहित में पेट्रले पंप एवं खाद्य सामग्री के मापक यंत्र एवं मिलावट सामग्री पर नियंत्रण के लिए संगठन द्वारा सूचना के माध्यम से अवगत कराएंगे। शहर एवं जिला संगठन द्वारा महीने में दो शिविरों का आयोजन किया जाएगा गरीब बस्ती, शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक करेंगे। प्रकोष्ठ में प्रदेश उपाध्यक्ष ओम भारद्वाज के अलावा प्रदेश सचिव आनंद बागोरिया, जिलाध्यक्ष बसंत लोदवाल, शहर अध्यक्ष राजेश जारवाल, सदस्य शीतल राठौर, संतोष बनेठिया, तूफानसिंह चौहान, दिलीप टाटावत, अभिषेक भारद्वाज, गोपाल ढंढेरवाल शामिल हैं।
जहां कांग्रेस का विधायक नहीं वहां वरिष्ठों से लेंगे परामर्श
शहर एवं जिलाध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी का गठन अगले तीन दिनों में करके प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट भेजी जाएगी। जिले एवं शहर में ब्लॉक अध्यक्ष एवं वार्ड वार अध्यक्ष एवं समितियों का गठन स्थानीय विधायक की अनुशंसा पर किया जाएगा। जिस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक न हो उस स्थिति में वरिष्ठ नेताओं से परामर्श लेकर इकाई का गठन करेंगे।