अंधेरे को दूर करने हेतु लगाई 2 लाख की एलईडी
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 32 में विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट लाईट बंद होने से आ रही परेशानियों को दूर करने हेतु क्षेत्रीय पार्षद मुजफ्फर हुसैन द्वारा पार्षद मद से 2 लाख की लागत की एलईडी लाईट क्षेत्र में लगवाई गई।
रशीद शेख के अनुसार वार्ड के कई क्षेत्रों में रात में अंधेरा रहने के कारण रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसे देखते हुए वार्ड में पार्षद मुजफ्फर हुसैन द्वारा एलईडी लगवाई गई। जिससे वार्ड की गलियां रोशन हो गई हैं। रहवासियों ने कहा कि लाईट नहीं होने से क्षेत्र में डर था कि कहीं असामाजिक तत्व कोई वारदात को अंजाम न दे दें, ऐसे में पार्षद द्वारा एलईडी लगवा दिये जाने से डर समाप्त हो गया है।