अपराधियों के डोजियर तैयार करने के निर्देश
सभी त्यौहार शान्तिपूर्ण तरीके से आयोजित हों, यह सुनिश्चित करें, गृह मंत्री ने संभागीय समीक्षा बैठक ली
उज्जैन | गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में उज्जैन संभाग के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक, डीआईजी एवं आईजी के साथ संभाग के लॉ एण्ड ऑर्डर की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि ऐसे चिन्हित अपराधियों के डोजियर तैयार किये जायें, जो भविष्य में शान्ति व्यवस्था में बाधक बन सकते हैं। उन्होंने महाकाल मन्दिर में विशेष सशस्त्र बल की कंपनी की तैनाती, पुलिस आवास की व्यवस्था एवं नई भर्ती जैसे विषयों पर शीघ्र ही उच्च स्तर से निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। समीक्षा के दौरान उज्जैन पुलिस द्वारा हाल ही में किये गये अपराध अन्वेषण, नवाचार एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गृह मंत्री द्वारा सराहना की गई। बैठक में आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी उज्जैन श्री अनिल शर्मा, डीआईजी रतलाम श्री गौरव राजपूत, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर सहित संभाग के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।
बैठक में जानकारी दी गई कि उज्जैन झोन में वर्ष 2019 में आईपीसी अपराधों की संख्या में 2134 अपराधों की कमी आई है। इसी तरह उज्जैन झोन में वर्ष 2019 में सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों, लूट, डकैती, चेन स्नेचिंग एवं नकबजनी में कमी आई है। वर्ष 2019 में महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की संख्या में भी कमी आई है एवं दहेज मृत्यु के प्रकरणों में भी उल्लेखनीय कमी आई है। बैठक में बताया गया कि उज्जैन झोन में वर्ष 2019 में प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत 121 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं, जिनमें 64585 किग्रा अफीम एवं 7750.810 किग्रा डोडा चूरा जप्त किया गया है। इसी तरह उज्जैन झोन में वर्ष 2019 में एससी-एसटी के विरूद्ध अपराधों की कमी हुई है। वर्ष 2019 में इन अपराधों में 26 प्रतिशत कमी आई है।