कस्तूरबा गांधी छात्रावास की बालिकाओं के लिये स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
उज्जैन | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायाधीश श्री एसकेपी कुलकर्णी के मार्गदर्शन में 22 जून को शासकीय कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास दशहरा मैदान में निवासरत बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एहसास समाज कल्याण समिति द्वारा समन्वय किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में अतिथिगण श्री पदमेश शाह न्यायाधीश द्वारा मप्र अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना-2015, श्रीमती तृप्ति पाण्डेय न्यायाधीश जेजेबी द्वारा किशोर न्याय अधिनियम, श्री संकर्षण पाण्डेय न्यायाधीश द्वारा महिला एवं बच्चों के अधिकार एवं जिला विधिक सहायक अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा द्वारा नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना की जानकारी दी गई। इसी तरह बच्चों से मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध एवं संरक्षण के लिये विधिक सेवाओं के बारे में सुश्री सोनल दुबे द्वारा जानकारी दी गई। शिविर में 120 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई।