कानून व्यवस्था में कसावट आई है - गृह मंत्री श्री बाला बच्चन
उज्जैन | प्रदेश के गृह, जेल, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री बाला बच्चन ने कहा है कि उज्जैन संभाग के सभी जिलों में कानून व्यवस्था में कसावट आई है। अपराध वर्ष 2017-18 की तुलना में कम हुए हैं .महिला अपराधों की रोकथाम, अनुसूचित जाति जनजाति के अपराधों की रोकथाम एवं लॉ एंड आर्डर की क्या व्यवस्था लेकर उन्होंने आज संभागीय समीक्षा बैठक की है तथा व्यवस्था में और सुधार के निर्देश दिए हैं। यह बात गृहमंत्री ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस से चर्चा करते हुए कही। गृह मंत्री ने कहा कि उज्जैन संभाग में 1000 पुलिस बल की कमी है जिसे शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाकाल दर्शन व्यवस्था में क्या सुधार किया जा सकता है इस पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है। साथ ही गृह मंत्री ने कहा कि उज्जैन पुलिस अधीक्षक द्वारा महाकाल मंदिर की सुरक्षा के लिए अलग से कंपनी की मांग की गई है इस पर भी शासन स्तर पर विचार किया जाएगा।
प्रेस से चर्चा में गृह मंत्री ने कहा कि आम आदमी निर्भीक होकर थाने में अपनी समस्या लेकर जाए, पुलिस व आम जनता में बेहतर संबंध में हो तथा पीड़ित को तुरंत सहायता मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा। श्री बच्चन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा जिस तरह से छिंदवाड़ा क्षेत्र का विकास किया गया है उसी तरह के मॉडल को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। प्रेस वार्ता में विधायक श्री रामलाल मालवीय, श्री दिलीप गुर्जर, श्री मुरली मोरवाल, आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री अनिल शर्मा, श्री गौरव राजपूत एवम पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर मौजूद थे।