माधव काॅलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया
उज्जैन। माधव काॅलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. मंसूर खान के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर योग प्रशिक्षक डाॅ. मंजू तिवारी ने उपस्थित प्राध्यापकों, विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को योग के तरीके बताये और व्यवहारिक रूप से योग करवाया। म.प्र. गान का गायन डाॅ. शोभा मिश्र, डाॅ. भावना कुशवाह, डाॅ. नीता तोमर, और डाॅ. शैलजा साबले ने किया। छात्र शुभम शर्मा ने कई योग करके उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डाॅ. विक्रम वर्मा, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डाॅ. रवि मिश्र, डाॅ. लक्ष्मण गोरास्या, डाॅ. रफीक नागौरी, डाॅ. दीपक ठाकर, डाॅ. ज्योति वेद्य आदि उपस्थित थे। आभार डाॅ. जफर मेहमूद ने माना।