top header advertisement
Home - उज्जैन << मंत्रों के साथ योग कर दिनचर्या में शामिल करने का लिया संकल्प

मंत्रों के साथ योग कर दिनचर्या में शामिल करने का लिया संकल्प



जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित हुआ शिविर-सभी सोशल ग्रुप के पदाधिकारी व अन्य समाजजन हुए शामिल
उज्जैन। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन उज्जैन झोन द्वारा अरविंद नगर स्थित मनोरमा परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षकों ने धार्मिक मंत्रों के आधार पर अर्हम योग किया। साथ ही अन्य योगासनों के जरिये अच्छी सेहत बनाने का प्रयास किया। साथ ही उपस्थित लोगों ने योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया। 
शिविर के अंत में सभी लोगों को अंकुरित आहार करेला, आंवला के गुणकारी जूस व फल फ्रूट का वितरण भी किया गया। उज्जैन झोन कोऑर्डिनेटर कमलेश जैन मिर्ची सेठ के संयोजन में आयोजित इस योग शिविर में करीब 300 लोगों ने भागीदारी की। अतिथि के रूप में अभय सेठिया, जयंतीलाल फाफरिया, मनीष कोठारी, विनोद बरबोटा, जितेंद्र रुनवाल एवं सभी जेएसजी ग्रुप, जेएसजी सार्थक के अध्यक्ष एवं सचिव मौजूद रहे। कार्यक्रम में विशेष सहयोगी शैलेंद्र जैन रहे। 

Leave a reply