“योग, दिनचर्या एवं आहार“ पर हुआ व्याख्यान
योग दिवस पर माधव साईंस कॉलेज में हुआ सामूहिक योगाभ्यास
उज्जैन। भारत शासन के राष्ट्रीय आयुष मिशन, मध्यप्रदेश आयुष विभाग तथा शासकीय माधव विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया।
सत्र का संचालन डॉ. सिम्मी सक्सेना एवं डॉ अनुराग टोटोव ने किया। इस अवसर पर आयुष विभाग ने “योग, दिनचर्या एवं आहार“ पर व्याख्यान भी आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय माधव साइंस स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रिंसिपल डॉ अर्पण भारद्वाज ने की। मुख्य वक्ता कैवलयं योग अकादमी डायरेक्टर डॉ बबिता सिंह एवं धन्वंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. निरंजन सर्राफ ने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में संभागीय आयुष अधिकारी डॉ. प्रदीप कटियार, जिला आयुष अधिकारी डॉ ओ.पी. पालीवाल एवं इंटरनेशनल योग डे योग शिविर के नोडल अधिकारी डॉ विशालसिंह सोलंकी ने भी अपने विचारों से साधकों को गौरवान्वित किया।