घर-घर तक पानी पहुंचाकर किया जलसंकट दूर
व्यायामशाला की गली में रहवासियों को मिली राहत-पार्षद का किया अभिनंदन
उज्जैन। जलसंकट के दौर में व्यायामशाला की गली में बोरिंग में पानी की मोटर डाली तथा घर-घर तक पानी पहुंचाया जिससे अब यहां के रहवासियों को जलसंकट का सामना नहीं करना होगा।
वार्ड क्रमांक 32 स्थित व्यायामशाला की गली में पानी के संकट के कारण रहवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्रीय पार्षद मुजफ्फर हुसैन द्वारा पार्षद मद से यहां बोरिंग में मोटर डलवाई गई तथा घर-घर पानी पहुंचाने की व्यवस्था करवाई गई। रशीद शेख के अनुसार शुक्रवार को बोरिंग से पानी घर-घर पहुंचना शुरू हो गया। इस मौके पर क्षेत्रीय रहवासी हितेश शाह, मनीष ठाकुर, अभिषेक माथुर, महेन्द्र राव, रवि राव, सुरेश शाह, मुकेश यादव आदि ने पार्षद मुजफ्फर हुसैन का अभिनंदन किया।