top header advertisement
Home - उज्जैन << कार्यकर्ताओं का स्नेह ही मेरी ताकत है -पारस जैन

कार्यकर्ताओं का स्नेह ही मेरी ताकत है -पारस जैन



भाजपा अजा मोर्चा ने किया विधायक जैन का स्वागत
उज्जैन। मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोज मालवीय के नेतृत्व में भाजपा अजा मोर्चा नगर जिला द्वारा विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन  के पूर्व मंत्री पारस जैन के जन्मदिन दिवस के अवसर पर मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति ने उनके निवास पर जाकर सम्मान एवं स्वागत किया। 
स्वागत के प्रति उत्तर में पारस जैन ने मोर्चा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबका प्यार एवं स्नेह ही मुझे ऊर्जा एवं ताकत प्रदान करता है, बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि मेरे कार्यकर्ताओ का प्यार एवं स्नेह ऐसा ही बना रहे एवं मेरे कार्यकर्ता सुख समृद्ध रहे। भाजपा अजा मोर्चा नगर जिला उपाध्यक्ष मनीष गिरी ने बताया कि इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक सतीश मालवीय, डॉ प्रभुलाल जाटवा, मुकेश टटवाल, मंडल अध्यक्ष  विनोद लाला, पार्षद प्रेमलता बैंडवाल, शीला मरमट, भगवानदास गिरी, ओमप्रकाश मोहने, योगेश सांगते, जगदीश मरमट, कमलकांत राजोरिया, सुरेश कुसुमरिया, ममता बैंडवाल, भारती ऊके, सुरेखा तंवर, मनीष गिरी, राजकुमार पटेल, गुलाब भंडारी, जितेंद्र शेरे, मनोज नागदेवे, बनेसिंह सोलंकी, आदर्श मकवाना, बद्रीलाल हेरा, बनेसिंह सोलंकी, अजय मकवाना, नितिन वासेन, संतोष कोलवाल, भगवान मालवीय, कुणाल जाटवा, राकेश मालवीय, विश्वास जलवाय, सुमित वेदी, केशव गोसर, मितेश सुनहरे, रिंकूसिंह चौधरी, मुकेश चंद्रावत, कपिल अकोदिया, गणराज मालवीय, मयंक मालवीय, सहित मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a reply