top header advertisement
Home - उज्जैन << योगाभ्यास की परम्परा हजारों साल पुरानी, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित सैकड़ों लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया

योगाभ्यास की परम्परा हजारों साल पुरानी, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित सैकड़ों लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया


उज्जैन | पंचम अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार 21 जून को कालिदास अकादमी परिसर में सामूहिक योग अभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। योगाभ्यास की परम्परा हजारों साल पुरानी है। इस प्राचीन पद्धति के प्रति और अधिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर विधायकद्वय श्री पारस जैन व डॉ.मोहन

यादव, संभागायुक्त श्री अजीत कुमार, आईजी श्री राकेश गुप्ता, अपर आयुक्त श्री पीएल कतरोलिया, डीआईजी श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों एवं सैकड़ों लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।   
   योगाभ्यास के पूर्व झारखंड रांची से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण सुनाया गया। इसके बाद सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेन्द्र व्यास "स्वामी मुस्कुराके" ने किया।

Leave a reply