गृह मंत्री श्री बच्चन आज उज्जैन आयेंगे
उज्जैन | प्रदेश के गृह, जेल, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री बाला बच्चन 22 जून को उज्जैन जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं। वे यहां पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद संभाग के जेल अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार गृह मंत्री श्री बाला बच्चन प्रात: 8 बजे कार द्वारा इन्दौर से प्रस्थान कर 9 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। वे यहां प्रात: 9 बजे भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे। इसके बाद प्रात: 10 बजे से विश्राम गृह पर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ता एवं आमजन से मुलाकात करेंगे। गृह मंत्री इसके बाद दोपहर 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में उज्जैन संभाग के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था एवं अपराध की समीक्षा करेंगे। इसके बाद गृह मंत्री अपराह्न 3 बजे संभाग के जेल अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे। गृह मंत्री शाम 5 बजे उज्जैन से इन्दौर के लिये प्रस्थान करेंगे।