राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवको ने किया, योगाभ्यास एवं जंतर मंतर, त्रिवेणी संग्राहलय का अवलोकन
राष्ट्रीय सेवा योजना विक्रम विश्वविद्यालय का सात दिवसीय शिविर बुरानाबाद खाचरोद मैं संचालित हो रहा है !जिसमे विक्रम विश्वविद्यालय के 313 स्वयंसेवको भागीदारी कर रहे है ! डॉ. प्रशांत पौराणिक (समन्वयक) रा. से. यों के नेतृत्व मैं स्वयंसेवको द्वारा शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत आज विक्रम विश्वविद्यालय परिसर मेंअंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया इस अवसर पर कुलपति डॉ. बी के शर्मा, उज्जैन कलेक्टर श्री शशांक मिश्र वह पुलिस अधीक्षक, श्री सचिन अतुलकर द्वारा स्वयंसेवको को स
संबोधित किया ।
जीवन मैं योग का महत्व बतलाते हुए शिविर की सफलता की शुभकामनायें दी ! सर्व विशषेज्ञ मुकेश इंगले द्वारा सर्पदंश से सुरक्षा विभिन्न प्रजाति की जानकारी दी, कालगणना की दृष्टि से महत्वपूर्ण उज्जैन के जंतर मंतर वेधशाला का अवलोकन किया !खगोल शास्त्रीय श्री राजेंद्र कुमार गुप्त द्वारा अक्षांश देशांत कर्क रेखा, विषुवत रेखा की जानकारी दी !आपने बताया की 21 जून वर्ष का सबसे बड़ा दिन है, 12:28 बजे छात्रों ने देखा की शंकु की परछाई शून्य थी, भृमण दल ने विभिन्न क्षेत्रों का नेतृत्व श्री पंकज चोपडा एवं डॉ रमण सोलंकी ने किया, यह जनकारी डॉ प्रदीप लाखरे (जिला संगठक )ने दी ! सुनीता श्रीवास्तव, अजय श्रीवस्तव, व अन्य कार्यक्रम अधिकारीयो के साथ शिविर नायक अंजू सूर्यवंशी, एवं अजय सोलंकी ने भी नेतृत्व किया ।