top header advertisement
Home - उज्जैन << एससीएसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बरकरार रखने हेतु चलाएंगे जनजागरण अभियान

एससीएसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बरकरार रखने हेतु चलाएंगे जनजागरण अभियान



आरक्षण एवं एससीएसटी एक्ट के विरोध में अगला राष्ट्रीय अधिवेशन 17 जुलाई को हरिद्वार में-दो दिनों तक उज्जैन में हुए सम्मेलन में लिये निर्णयों से देशभर के आरक्षण विरोधियों को अवगत कराएंगे
उज्जैन। एससीएसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा जाये एवं देश आरक्षण मुक्त होकर पुनः विश्वगुरु बने इस हेतु जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। आने वाले समय में आरक्षण के रिनिवल का जमकर विरोध किया जायेगा। देश में किसी भी जाति या धर्म के आधार पर योग्यता का सम्मान होना चाहिए जाति धर्म की राजनीति का विरोध किया जायेगा।
हरसिध्दि मंदिर के पास बैकुंठ धाम मंदिर धर्मशाला में आरक्षण एवं एससीएसटी एक्ट के विरोध में आरक्षण एवं अनिति विरोधी संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन हुए इन निर्णयों पर अमल लाने हेतु समस्त आरक्षण एवं एससीएसटी एक्ट विरोधियों को एकजुट किये जाने का कार्य युध्द स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है। आरक्षण अनीति विरोधी मोर्चे का अगला राष्ट्रीय अधिवेशन जुलाई माह की 17 तारीख़ को हरिद्वार में आयोजित किया जायेगा। अधिवेशन के सुत्रधार रहें आरक्षण विरोधी पार्टी अध्यक्ष हरिश श्रीवास्तव उज्जैन एंव ईश्वरसिह राजपुत देवास ने संयुक्त रूप से बताया कि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयसिंह परिहार, राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल, ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी, बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम उपाध्याय, जियालाल शर्मा, निर्भय निर्दोष पाठक, अरविन्द सिह चन्देल, पंकज जैन, चन्द्रेश पुरोहित सहित देश के 13 राज्यों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लिये इन निर्णयों को देशभर के समस्त आरक्षण विरोधियों के बीच ले जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। ताकि हरिद्वार में होने वाले सम्मेलन में पूरे देशभर के आरक्षण विरोधी एकजुट होकर आरक्षण के खिलाफ आवाज बुलंद कर सकें। 

Leave a reply