सर्वधर्म दिव्यांग-सामान्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न
परिचय सम्मेलन में दिव्यांगों का जोष देखते बनता था
सामान्य-दिव्यांग, कल्याणी और परित्यक्त महिलाओं के भी सम्बन्ध
30 जोड़ो के साथ तय। अनेक राज्यों से आए दिव्यांग
उज्जैन। ‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम, उज्जैन की पहल एवं सहयोग से सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग, उज्जैन द्वारा सर्वधर्म विवाह योग्य (दिव्यांग/विधवा/परिक्यक्ता) विषेश परिचय सम्मेलन होटल इम्पीरियल, हरि फाटक, रिंग रोड़, उज्जैन पर उज्जैन कलेक्टर श्री षषांक मिश्र के मार्गदर्षन एवं मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। सम्मेलन का षुभारंभ श्री निलेष पारिख मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उज्जैन, श्री आर.पी. तिवारी अतरिक्त जिला दण्डाधिकारी, श्री साबीर अहमद सिद्दीकी जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी, श्री सी.एल. पंथारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग जिला उज्जैन, श्री सुधीर भाई गोयल संस्थापक सेवाधाम आश्रम, उज्जैन, श्री पंकज मारू संस्थापक- स्नेह नागदा एवं श्री आबीद मीर साहेब, संचालक होटल इम्पीरियल के साथ विविध श्रेणी के दिव्यांगजनों ने दीप प्रज्वलन कर किया।
श्री षषांक मिश्रजी कलेक्टर जिला उज्जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि- आज परिचय सम्मेलन उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है। इसमें हमारे सभी दिव्यांग साथीगण हम लोग चाह रहे इस समय का उपयोग एवं समय का लाभ लेते हुए अधिक से अधिक लोग यथासम्भव परिणय सूत्र के लिए भी आगे बढ़ सके। यहां जितने भी लोग इस आयोजन के तैयारी में कार्यरत है उन सबका बहुत बड़ा सहयोग है। हमारे सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग का एवं सभी हमारे यहां उपस्थित वरिश्ठ अधिकारियों का, सभी लोगो ने बड़े प्यार से आज इस आयोजन की व्यवस्था की है। मैं चाहता हूं कि आप सभी इसका लाभ उठाए और आप सभी का जीवन मंगलमय हो, परिचय सम्मेलन में मध्यप्रदेष सहित राजस्थान एवं गुजरात आदि राज्यों से युवा-युवतियों ने परिवार सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग, सामान्य युवा-युवती, कल्याणियों, परित्यक्ताओं, तलाकषुदा ने भागीदारी कर सम्मेलन को सफल बनाया। सम्मेलन का संचालन कर रहे श्री सुधीर भाई गोयल एवं श्री पंकज मारू ने बताया कि परिचय सम्मेलन में कुल 30 जोड़ें तय हुए है। सम्मेलन को सफल बनाने में जिला प्रषासन, सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग, महिला सषक्तिकरण विभाग एवं जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र विभाग एवं सेवाधाम आश्रम के सेवा सारथियों ने अथम प्रयास किये।