top header advertisement
Home - उज्जैन << मॉडल कॅरियर सेन्टर में आज रोजगार शिविर

मॉडल कॅरियर सेन्टर में आज रोजगार शिविर


उज्जैन | मॉडल कॅरियर सेन्टर जिला रोजगार कार्यालय एवं अल्पाईन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में 21 जून को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक अल्पाईन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें निजी क्षेत्र की सुजूकी मोटर्स गुजरात, आनंद ग्रुप, आयशर देवास, रोजगार प्लेसमेंट इंडिया उज्जैन, सन फार्मा देवास, अशोक लीलेण्ड राजस्थान, यशस्वी एकेडमी पुणे कंपनियों द्वारा आई.टी.आई., इंजीनियरिंग डिप्लोमा, बी.फार्मा, एम.फार्मा, 12वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण आवेदकों को 1250 से अधिक विभिन्न पदों के लिए भर्ती करेगी, जिनको प्रारंभिक वेतन लगभग 8000 से 16200 रूपये देय होगा।
    आवेदकों का पहले नेशनल कॅरियर सर्विस पोर्टल पर पंजीयन की जानकारी प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी जायेगी। ऐसे आवेदक जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष है वह अपने साथ समस्त शैक्षणिक योग्यता/अन्य योग्यता एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्यत: लायें। इसके लिये किसी प्रकार का मार्गव्यय देय नहीं होगा।

Leave a reply