top header advertisement
Home - उज्जैन << जेल प्रहरी पद के लिये नियुक्ति आदेश जारी

जेल प्रहरी पद के लिये नियुक्ति आदेश जारी


उज्जैन | केन्द्रीय जेल के अधीक्षक द्वारा जानकारी दी गई कि मप्र प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा मप्र जेल विभाग की संयुक्त परीक्षा के अन्तिम परिणाम घोषित करने के उपरान्त जेल प्रहरी पद के नियुक्ति आदेश जारी हो चुके हैं। प्राप्त सूची के अनुसार उज्जैन सर्कल के लिये 71 अभ्यर्थियों के प्रहरी पद पर नियुक्ति आदेश जारी कर सम्बन्धित अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड एडी डाक के माध्यम से प्रेषित किये गये हैं। अभ्यर्थियों को आगामी 8 जुलाई को प्रात: 10 बजे आवश्यक अभिलेखों की पूर्ति कर अभिलेखों के साथ जेल अधीक्षक कार्यालय सर्कल उज्जैन पर उपस्थित होने के लिये सूचित किया गया है।
    ऐसे चयनित अभ्यर्थी जिनकी पदस्थापना उज्जैन सर्कल के अन्तर्गत जेलों में की गई है तथा जिन्हें किसी कारण से नियुक्ति आदेश प्राप्त होने में विलम्ब होता है, तो वे जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल उज्जैन, जिला जेल शाजापुर, देवास, आगर-मालवा, सब-जेल महिदपुर, तराना, कन्नौद, बागली, सोनकच्छ, शुजालपुर और सुसनेर के कार्यालय से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a reply