आईटीआई में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ
25 जून तक किये जा सकेंगे आवेदन
उज्जैन | शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य द्वारा जानकारी दी गई कि जिले की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं आईटीआई में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। इच्छुक छात्र-छात्राएं एमपी ऑनलाइन के माध्यम से मंगलवार 25 जून तक आवेदन कर सकते हैं। मक्सी रोड स्थित शासकीय महिला आईटीआई में व्यावसायिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, स्टेनोग्राफी सेक्रेट्रीयल असिस्टेंट हिन्दी, ड्रेस मेकिंग, फैशन डिझाईनिंग एण्ड टेक्नालॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक और ड्राफ्ट्समेन मैकेनिक कोर्स संचालित है। अधिक जानकारी के लिये संस्था कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।