top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर समापन पर बच्चों को किट, प्रमाण पत्र वितरित

ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर समापन पर बच्चों को किट, प्रमाण पत्र वितरित



उज्जैन। क्षीरसागर स्थित अवंतिका रेसलिंग सेंटर पर आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन बच्चों को किट एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के साथ हुआ। 
समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया,  मोहन यादव दूध वाले, कांग्रेस नेता चेतन यादव, फूलचंद टाइगर पहलवान, धन्ना पहलवान तूफान आदि उपस्थित थे। समापन अवसर पर शिविर में बच्चों को किट एवं प्रमाण पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम का संचालन गणेश बागड़ी ने किया। अतिथियों का स्वागत किशोर यादव, बंसत खत्री, दीपक चंदेल, पवन यादव द्वारा पुष्पमाला पहनाकर किया गया। यह जानकारी कुश्ती सेंटर के बसंत खत्री ने दी। इस अवसर पर कोच वीरेन्द्र निचित ओर पवन कुमार का सम्मान भी किया गया।

Leave a reply