क्लब फुट से ग्रसित बच्चों के उपचार के लिये शिविर आज
उज्जैन | राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत शासन के निर्देश अनुसार और कलेक्टर श्री शशांक मिश्र के निर्देशन में शून्य से 18 वर्ष के क्लब फुट (तिरछे पैर/मुड़े हुए पैर) से ग्रसित बच्चों के उपचार के लिये गुरूवार 20 जून को माधव नगर अस्पताल में प्रात: 9 बजे से शिविर आयोजित किया जायेगा।
सीएमएचओ डॉ.रजनी डाबर ने बताया कि इस शिविर में जिन बच्चों को सर्जरी की आवश्यकता है, उन्हें चिन्हित कर उनका जिले से बाहर मान्यता प्राप्त चिकित्सालयों और संस्थानों में उपचार करवाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि उज्जैन जिले को जल्द ही क्लब फुट मुक्त घोषित किया जायेगा। जिले में दो से 18 वर्ष के क्लब फुट से ग्रसित बच्चों को ग्राम स्तर से चिन्हांकित कर इनका जिले में और जिले के बाहर शासकीय और निजी मान्यता प्राप्त चिकित्सालयों में इलाज करवाया जा रहा है। अभी तक जिले में 214 बच्चों को शासन द्वारा नि:शुल्क उपचार किया जा चुका है। क्लब फुट से ग्रसित बच्चों के उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में संचालित डीआईईसी में पंजीयन कराया जा सकता है।