top header advertisement
Home - उज्जैन << नाकोड़ाधाम कॉलोनी में खाली पड़े प्लाट के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध

नाकोड़ाधाम कॉलोनी में खाली पड़े प्लाट के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध


 

उज्जैन | देवास रोड स्थित नाकोड़ाधाम कॉलोनी के निवासियों ने मूलभूत समस्याओं के सम्बन्ध में कलेक्टर को आवेदन-पत्र प्रस्तुत किया है। मूलभूत समस्याओं में जैसे- पानी की समस्या, स्ट्रीट लाईट, ड्रेनेज एवं खराब रोड आदि होने के कारण कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने नाकोड़ाधाम कॉलोनी में खाली पड़े प्लाटों के क्रय-विक्रय करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। सर्वसाधारण के हित में कलेक्टर ने संसूचित किया है कि देवास रोड स्थित नाकोड़ाधाम कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं की कमी होने के कारण कॉलोनाईजर से प्लाटों का क्रय-विक्रय कतई नहीं किया जाये।
    कॉलोनी के शिकायतकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत शिकायत की प्रारम्भिक जांच में पाया गया कि नाकोड़ाधाम कॉलोनी वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है तथा कॉलोनाईजर द्वारा कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई गई है, जिसकी जवाबदेही नियमानुसार कॉलोनाईजर की है। कॉलोनी में लगभग 175 प्लाट हैं, जिसमें से 125 प्लाट निर्मित हैं तथा शेष 50 प्लाट खाली पड़े हुए हैं। खाली पड़े प्लाट के क्रय-विक्रय पर तत्काल प्रभाव से कलेक्टर द्वारा रोक लगाई गई है।

Leave a reply