आज की नारी शक्ति को भी झांसी की रानी सा बनना होगा
अभा हिंदू महासभा, म.प्र. युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास ने मनाया झांसी की रानी का बलिदान दिवस मनाया
उज्जैन। वीरांगना झांसी की रानी का बलिदान दिवस मंगलवार को अखिल भारत हिंदू महासभा और मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया।
मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास के कार्यालय पर सुबह 11 बजे झांसी की रानी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए न्यास के प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान ने कहा कि झांसी की रानी ने अंग्रेजों से लड़कर भारत देश में आजादी की अलख जगाई थी। आज की नारी शक्तियों को भी वीरांगना झांसी की रानी सा बनना होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से न्यास उपाध्यक्ष हरी माली, कृष्णा मालवीय, सोनू यादव, विकास गोयल, निर्मल सेन, भारतसिंह दरबार, मुरली निगम, कैलाश चावला, राहुल चौहान, पवन बारोलिया, पदमसिंह चौहान, दारासिंह चौहान, दशरथ आंजना, राजेश पांचाल, मुकेश कुशवाह, जितेंद्र सिंह, सूरतसिंह तोमर, लाखनसिंह दरबार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।