top header advertisement
Home - उज्जैन << समाजसेवी डॉ. जयकिशन कृष्णानी की देह आज करेंगे दान

समाजसेवी डॉ. जयकिशन कृष्णानी की देह आज करेंगे दान



उज्जैन। संतराम सिंधी कॉलोनी निवासी डॉ. जय किशन पिता ठाकुर दास कृष्णानी की मृत्यु उपरांत आज देह दान की जाएगी। 
संतराम सिंधी कॉलोनी के मकान नंबर बी 148 में रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जयकिशन कृष्णानी ने करीब 22 वर्ष पहले ही अपने परिजनों से कह दिया था कि मरणोपरांत मेरे शरीर को अग्नि के हवाले करने की बजाए देह दान कर देना। जयकिशन कृष्णानी का 18 जून को देहांत हो गया। उनके देहावसान होने के पश्चात आज 19 जून को सुबह उनकी देहदान की जाएगी। 

Leave a reply