राजेन्द्र शाह झोन चेयर पर्सन नियुक्त
उज्जैन। द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 2 वर्ष 2019-20 हेतु डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित लायन आरजी पाठक एमजे एफ द्वारा लायंस क्लब उज्जैन क्षिप्रा के पूर्व अध्यक्ष लायन राजेन्द्र शाह को झोन चेयर पर्सन वर्ष 2019-20 नियुक्त किया गया। शाह की नियुक्ति पर लायंस क्लब क्षिप्रा की अध्यक्ष पारूल शाह, सचिव दीपक राजवानी, कोषाध्यक्ष राजेश घाटिया, पूर्व रीजन चेयरपर्सन प्रवीण खंडेलवाल, विनोद जैन एवं एसके सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया। यह जानकारी प्रचार सचिव हेमंत मेहता ने दी।