श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज महिला सभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक व सम्मेलन 23 जून को उज्जैन में
उज्जैन। अखिल भारतीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की राष्ट्रीय महिला सभा की कार्यसमिति की बैठक व सम्मेलन 23 जून को उज्जैन में होगा। बैठक में महिलाओं से जुड़े हुए मुद्दों पर राष्ट्रीय महिला सभा की पदाधिकारीगण चर्चा करेंगी।
महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष माया राजेश त्रिवेदी ने बताया कि बैठक श्री चार धाम मंदिर प्रवचन हाल में होगी। बैठक हेतु विगत 1 माह से देश के विभिन्न प्रांतों में कार्य समिति के पदाधिकारियों व प्रांत अध्यक्षों को निमंत्रित किया गया है। साथ ही महिलाओं का राष्ट्रीय सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।