झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के 161वां बलिदान दिवस पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन
माया त्रिवेदी को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से किया सम्मानित
उज्जैन। अमरपुरा स्थित नौशाबा हाल में सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी द्वारा क्रांति की नायिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का 161वां बलिदान दिवस मनाया। इस दौरान नारी शक्ति माया राजेश त्रिवेदी को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सोसायटी सचिव पंकज जायसवाल एवं उप संयोजक हाजी फजल बैग ने बताया कि अध्यक्षता करते हुए सेंट मदार स्कूल के डायरेक्टर शहजाद खान ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि देश झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान को भ्ूला नहीं सकता। आपकी सेना में हिंदू मुस्लिम सभी शामिल थे। विशेष अतिथि अधिवक्ता हरदयालसिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा झांसी की रानी ने आखरी सांस तक अंग्रेजों से मुकाबला किया और 18 जून 1858 को वीरगति प्राप्त कर गई। मुख्य अतिथि शिक्षाविद इरफान उल्लाह खान ने कहा कि 1857 की क्रांति में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीरों को देश नमन करता है। हमें देश के लिए हमेशा जागरूक रहना चाहिये। अतिथि के तौर पर अशरफ पठान, पार्षद रहीम लाला, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, पत्रकार धर्मेंद्र राठौर, जावेद लोधी, शिक्षाविद सय्यद उबेद अली, शाहिद कुरेशी, अनुज गंगवार, रईस अहमद आदि मौजूद रहे। संचालन हाजी इकबाल हुसैन ने किया एवं आभार संस्था अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने माना। उपरोक्त जानकारी संयोजक राजेश अग्रवाल ने दी।