top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के 50 स्कूलों के लिए ई-लर्निंग प्रोजेक्ट लांच

उज्जैन के 50 स्कूलों के लिए ई-लर्निंग प्रोजेक्ट लांच



हर बच्चे को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो यह हम सबका सामाजिक दायित्व- विश्वास साहू
उज्जैन। राष्ट्र का पूर्ण विकास पूर्णतः शिक्षा पर आधारित है, सर्वशिक्षा अभियान के लक्ष्य को प्राप्त करने की म.प्र. शासन की कार्ययोजना में हम राज्यशिक्षा केन्द्र म.प्र. एवं रोटरी इंडिया लीट्रेसी मिशन के ई शिक्षा के अभियान में एनटीपीसी की भागीदारी कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह हम सबका सामाजिक दायित्व है कि प्रदेश के हर बच्चे को बेहतर शिक्षा का अवसर प्राप्त हो जिससे समाज की बुराईयों को दूर किया जा सके। इस तरह के कार्यक्रमों में हमारी भागीदारी निरंतर जारी रहेगी। 
उपरोक्त विचार एनटीपीसी के चीफ जनरल मैनेजर विश्वास साहू खरगौन द्वारा रोटरी क्लब उज्जैन द्वारा आयोजित ई-लर्निंग लॉंचिंग कार्यक्रम में व्यक्त किये। रोटरी इंडिया के चेयरमेन एवं रोटरी अंतरराष्ट्रीय पूर्व निदेशक रोटेरियान शेखर मेहता ने राष्ट्रीय एवं राज्य शिक्षा केन्द्र म.प्र. एनटीपीसी एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया एवं ई-शिक्षा के माध्यम से श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली से शुभारंभ कर आशा व्यक्त कि की यह अभियान उज्जैन से प्रारंभ होकर म.प्र. से प्रदेश स्तर में सत्र 2030 पूर्ण साक्षरता के लक्ष्य का मील का पत्थर साबित होगा। जिसके माध्यम से उज्जैन एवं प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में उच्च गुणवत्ता की ई-शिक्षा के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी लाभांवित हो सकेंगे। आप ने यह विश्वास जताया कि उज्जैन के सभी शिक्षक जिला प्रशासन एवं रोटरी के सदस्य एक दूसरे के साथ सहयोग कर ऐसा उदाहरण पेश करेंगे जो पूरे देश के लिए नई दिशा दे सकेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल द्वारा इस अभियान में पूर्ण सहयोग देने हेतु अपनी कटीबध्दता प्रकट की एवं विश्वास जताया कि शासकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ेगी एवं जिले में साक्षरता में वृध्दि हो सकेगी। राष्ट्रीय ई लर्निंग कमेटी के चेयरमेन पूर्व गवर्नर रविप्रकाश लंगर ने बताया कि डिजिटल क्लास रूम के माध्यम से शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडू के साथ ही म.प्र. में भी राज्यशिक्षा के साथ किये गये एमओयू के अंतर्गत 30 हजार शालाओं में 49 इंच स्मार्ट टीवी के माध्यम से शालाओं में गुणवत्ता बढ़ाने संबंधी जो ई सामग्री उपलब्ध कराई जाना है। उक्त योजना जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में गठित प्राचार्य डाईट अधिकारी एवं रोटरी क्लब के सदस्यों समिति के गठित के माध्यम से क्रियान्वित होगी। जिसके अंतर्गत रोटरी इंडिया लीट्रेसी मिशन द्वारा 12 हजार 500 स्मार्ट क्लास बनाई जाएंगी तथा 2 हजार 500 सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराए जाएंगे। शालाओं में पूर्व ई सामग्री उपयोग की जा सकेगी जिसके प्रथम चरण में उज्जैन में 46 स्कूलों में हार्डवेयर तथा 4 स्कूलों में सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराये जाना है। इसी तरह एनएचडीसी द्वारा खंडवा के लिए राशि उपलब्ध करवायी गई है। खंडवा में 30 विद्यालयों में हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर एवं 38 विद्यालयों में साफ्टवेयर उपलब्ध करवाये जाएंगे। उपरोक्त सभी ई क्लास में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा अनुमोदित सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में रोटरी क्लब उज्जैन के सचिव रोटेरियन अवनीश गुप्ता द्वारा अपने स्वागत उद्बोधन में प्रकल्प को सफलता प्रदान करने हेतु रोटरी सदस्यों की उज्जैन समाज सेवियों की तथा अन्य संबंधित व्यक्ति की कटिबध्दता जताई, रोटरी के सदस्यों द्वारा सक्रिय भागीदारी हेतु संकल्प दोहराया तथा आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल, संजय सोलंकी, बीआरसी प्रबोध पंड्या एवं 50 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे। कार्यक्रम सभा को रोटरी मंडलाध्यक्ष रोटरी मंडल 3040 रोटेरियन गुस्ताद अंकलेशरीया ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन मंडल 3040 के नवनिर्वाचित मंडलाध्यक्ष रोटेरियन धीरेन दत्ता ने व्यक्त किया। संचालन रोटेरियान धीरेन्द्र रेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन नितीन डाफरिया, लोकेन्द्र, संजीव गुप्ता, अतुल गारवार, दर्शनसिंह गांधी, अजय भार्गव, जवाहर जैन, धीरेश पारिक, चमन जैन, मुकेश जौहरी, रोटरी क्लब निर्वाचन अध्यक्ष, निर्वाचित सचिव, रोटेरियान सुरेश वर्मा, शाहिद आशमी, रवि टंडन, प्रहलाद वर्मा आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply