आरक्षण एवं एससीएसटी एक्ट के विरोध में जुटे 13 राज्यों के प्रतिनिधि
उज्जैन। आरक्षण एवं एससीएसटी एक्ट के विरोध में आरक्षण एवं अनिति विरोधी संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन 17 जून को बैकुंठ धाम मंदिर हरसिद्धि मंदिर के पास हुआ। दो दिवसीय इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के 13 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
आयोजन समिति के हरीश श्रीवास्तव, ईश्वरसिंह राजपूत, पंकज जैन, शैलेन्द्र सिंह चौहान के अनुसार इस अधिवेशन में पूरे देश के आरक्षण विरोधी क्रांतिकारी शामिल हुए। जिसमें वर्तमान आरक्षण की समीक्षा कर उसे समाप्त करने एवं एससीएसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने पर विचार किया गया। इस मोर्चे में कोई भी राजनीतिक दल शामिल नहीं हुआ उक्त अधिवेशन गैर राजनीतिक लोगों द्वारा आयोजित किया गया। जिसके सुत्रधार ईश्वर सिंह राजपूत देवास एवं उज्जैन के वरिष्ठ आरक्षण विरोधी हरिश श्रीवास्तव रहे। अधिवेशन में अखिलेश अवस्थी उत्तरप्रदेश, संदीप त्रिवेदी आंध्रप्रदेश, प्रफुल्ल वर्मा झारखंड, आलोक कांडपाल उत्तराखंड, अश्विनी राय बिहार, विक्रमसिंह राजावत राजस्थान, रामकुमार भारद्वाज नोएडा, दीपक गौड़ हरियाणा, रंजनकुमार सिंह बिहार, राजगुरू मस्ताना गुजरात, सुरेशसिंह चौहान महाराष्ट्र, अजय वाजपेयी उत्तरप्रदेश, दीपक मिश्रा, दिल्ली, नरेन्द्रसिंह रघुवंशी, गुना, प्रकाश अग्निहोत्री सीहोर, पं. गोपालकृष्ण जोशी पुजारी संघ सहित देशभर से प्रतिनिधि शामिल हुए। मंच संचालन ईश्वरसिंह सोलंकी ने किया एवं संचालन पंकज जैन ने किया।