21 जून को सुबह और शाम को होगा योगाभ्यास
उज्जैन। पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को अखिल विश्व गायत्री परिवार, आरोग्य भारती महानगर उज्जैन, द इनिसियेटिव सोसायटी उज्जैन, जन शिक्षण संस्थान उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में दो स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन ’कुयोग से बचाएं-सुयोग में लगाएं’ संकल्प के साथ किया जाएगा। सुबह 6.30 से 8 बजे तक होटल नक्षत्र सेंटपॉल स्कूल के पास तथा सांय 6.30 से 8 बजे तक बास्केटबॉल मैदान माधव कालेज देवास गेट पर होगा। प्रचार प्रसार सेवक देवेन्द्र पुरोहित ने सभी नागरिकों से योगाभ्यास के लिए शामिल होने का अनुरोध किया है।