बंद रहे क्लीनिक, अस्पताल, डॉक्टरों ने धरना देकर निकाला शांतिमार्च
पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का विरोध, डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट की मांग
उज्जैन। पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के विरूध्द हुई हिंसा के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और इंडियन डेंटल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को शहर के चिकित्सकों ने टॉवर पर धरना दिया तथा शांतिमार्च निकाला।
इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजय जोशी, सचिव डॉ. गिरधर सोनी एवं डॉ. गोपाल सिंह ने बताया कि टॉवर पर सुबह 9 से 12 बजे तक शहर के समस्त चिकित्सक धरने पर बैठे एवं 12 बजे शांतिमार्च निकाला जो टॉवर से शहीदपार्क पहुंचा तथा यहां से पुनः धरना स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुआ। चिकित्सकों ने कहा कि जीवन की रक्षा करने वाले डॉक्टरों पर आए दिन जानलेवा हमले हो रहे हैं ऐसे में इन हमलों पर रोक लगे तथा डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो। सोमवार को पूरे दिन शहर के सभी क्लीनिक तथा हॉस्पिटल बंद रहे।