top header advertisement
Home - उज्जैन << भारतीय संस्कृति के विपरीत थी रेलवे में मसाज सर्विस

भारतीय संस्कृति के विपरीत थी रेलवे में मसाज सर्विस



ठेका निरस्त होने पर रेल मंत्री, इंदौर सांसद, पूर्व लोकसभा स्पीकर का माना आभार
उज्जैन। रेलवे में मसाज सर्विस को निरस्त किये जाने पर भाजपा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ नगर सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने रेल मंत्री पियूष गोयल, इंदौर के सांसद शंकर लालवानी तथा लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा ताई का आभार माना। 
मंगेश श्रीवास्तव के अनुसार रेलवे ने कुछ दिनों पूर्व इंदौर से चलने वाली 39 ट्रेनों में सिर और पैरों के मसाज के लिए सर्विस शुरू करने का ऐलान किया था। महिला यात्रियों के सामने इस तरह की सर्विस ऑफर करना भारतीय संस्कृति के खिलाफ था। मंगेश श्रीवास्तव ने पश्चिमी रेलवे द्वारा ट्रेन में मसाज का ठेका निरस्त किये जाने का स्वागत करते हुए कहा कि इस पाश्चात्य संस्कृति के लागू होने से ट्रेनों में महिला संबंधी अपराधों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने की संभावनाएं प्रबल थी, भारतीय संस्कृति के विपरीत इस सर्विस को निरस्त कर रेल मंत्री ने उचित कदम उठाया है।

Leave a reply