कल मनाएंगे महारानी लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस
उज्जैन। देश की महान क्रांतिकारी विरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से जो लोहा लिया ऐसी वीर क्रांतिकारी का बलिदान दिवस 18 जून को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
अभा युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अर्पित पुजारी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से बलिदान दिवस हरिफाटक ब्रिज की रोटरी पर मनाया जाता है। लेकिन इस वर्ष यह दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। क्योंकि युवा ब्राह्मण समाज की मांग पर नगर सरकार ने रोटरी पर महारानी लक्ष्मीबाई की 18 फीट उंची प्रतिमा लगाकर नगर का गौरव बढ़ाया है। इसलिए अभा युवा ब्राह्मण समाज नगर के समस्त ब्राह्मण एवं मातृशक्ति सेना से अपील करता है कि कल प्रातः 9 बजे हरिफाटक रोटरी पर हजारों की संख्या में एकत्रित होकर इस ब्राह्मण वीरांगना को श्रध्दा सुमन अर्पित करें।