top header advertisement
Home - उज्जैन << भरी दोपहरी में काम करते समय हुई एएनएम की मौत, स्वास्थ्य कर्मी देंगे श्रध्दांजलि

भरी दोपहरी में काम करते समय हुई एएनएम की मौत, स्वास्थ्य कर्मी देंगे श्रध्दांजलि



उज्जैन। छतरपुर में जैतपुर सर्किल प्रभारी एएनएम राधा पवया की ड्यूटी के दौरान मौत हो जाने पर न्यू बहुउद्देश्यीय कर्माचारी संघ द्वारा श्रध्दांजलि सभा का आयोजन आज शाम 4.30 बजे बिजासन माता मंदिर देवासगेट पर किया जाएगा। कार्यकारी अध्यक्ष एमआर मंसूरी ने बताया कि एएनएम राधा पवया भरी दोपहर में मोहल्लों में जाकर बच्चों को आयरन की दवा पिला रही थी, सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश है कि खेतों में भरी दोपहरी में जानवर से भी काम न लें ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भरी दुपहरी में काम करने को मजबूर हैं जिसके कारण उनकी मौत हुई। 

Leave a reply