top header advertisement
Home - उज्जैन << गौरक्षा के कार्यकर्ता व मातृशक्ति 5 दिन तक लेंगे गोरक्षा का प्रशिक्षण

गौरक्षा के कार्यकर्ता व मातृशक्ति 5 दिन तक लेंगे गोरक्षा का प्रशिक्षण



गोवंश रक्षण संवर्धन के रचनात्मक कार्य में कार्यकर्ता को निपूर्ण बनाने हेतु शुरू हुआ प्रशिक्षण वर्ग
उज्जैन। गोवंश रक्षण संवर्धन के रचनात्मक कार्य में कार्यकर्ता को निपूर्ण बनाने हेतु विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा विभाग मध्यक्षेत्र द्वारा क्षेत्रीय गोरक्षा का प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ किया। नृसिंघाट के समीप स्थित श्री ललिता त्रिपुरी सुंदरी शक्ति पीठ पर चलने वाला यह प्रशिक्षण वर्ग 18 जून तक चलेगा। 
विहिप जिलाध्यक्ष अशोक जैन चायवाला के अनुसार इस अवसर पर हिंदू साम्राज्य दिन उत्सव कार्यक्रम भी संपन्न हुआ जिसमें वीर शिवाजी महाराज के जीवन पर धाकड़ केन्द्रीय अध्यक्ष गौरक्षा ने प्रकाश डाला। द्वितीय सत्र में खेमचंद शर्मा ने प्रशिक्षण के महत्व को कार्यकर्ताओं को बताया। तृतीय सत्र में डॉ. रामतीर्थ शर्मा ने पंचगव्य उत्पाद गोमूत्र, गोबर, दूध, दही और देशी घी के सेवन से निरोगी जीवन जीने पर प्रेरणादायी उद्बोधन दिया तथा पंचगव्य चिकित्सा की बारीकियों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। प्रशिक्षण वर्ग में महाकौशल प्रांत, छत्तीसगढ़ प्रांत, मध्यभारत प्रांत के गौरक्षा के कार्यकर्ता व मातृशक्ति 5 दिन तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंचासीन मुख्य अतिथि इस्कान मंदिर अध्यक्ष बृजेन्द्र दास, सहप्रांत प्रचारक राज मोहन रहे। अध्यक्षता सचिन कासलीवाल ने की। विहिप प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कासलीवाल, राजमोहन सह प्रांत प्रचारक, विभाग प्रचारक विनय दीक्षित, क्षेत्रीय गौरक्षा प्रमुख लालबहादुरसिंह, प्रांत गौरक्षा प्रमुख सोहन विश्वकर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

Leave a reply