कबीर प्रकटोत्सव आज, सुबह निकलेगा चल समारोह
योममाया मंदिर में होगा संत महात्माओं का सम्मान, प्रवचन के बाद होगा महाप्रसादी का आयोजन
उज्जैन। श्री सतगुरू कबीर कोरी समाज सेवा संघ उज्जैन के तत्वावधान में आज 17 जून को कबीर जयंती के उपलक्ष्य में सतगुरू कबीर प्रकटोत्सव का आयोजन सिध्दसेन रामघाट मार्ग कबीर मंदिर स्थित तथा योगमाया मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा।
सेवा संघ सचिव नरेन्द्र रठा के अनुसार आज सुबह 9 बजे कबीर मंदिर से चल समारोह प्रारंभ होकर योग माया मंदिर परिसर में पहुंचेगा। यहां पर संत महात्माओं का सम्मान, प्रवचन, महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक समाजबंधु, श्रध्दालुजनों से शामिल होने का अनुरोध अध्यक्ष राजेन्द्र धुपकरिया एवं सचिव नरेन्द्र रठा ने किया है।