विरोध के बीच 62 झोपड़े तोड़े, फूट-फूटकर रोए प्रभावित परिवार
उज्जैन। आगर रोड पर स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को विस्तार देने के लिए नगर निगम ने सरकारी जमीन पर तने 62 झोपड़े शनिवार को तोड़ दिए। अपनी आशियाने पर जेसीबी चलने से बेघर हुए परिवार फूट-फूटकर रोए। उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया। एक बीमार वृद्घा और डेढ़ माह पहले मां बनी महिला को आगे कर कहा कि इन्हें कहां ले जाएंगे हम।
अतिक्रमण हटाने की ये कार्रवाई आगर रोड स्थित नगर निगम मुख्यालय के पीछे नजर अली मिल के नाम से प्रसिद्घ 41 बीघा जमीन पर हुई। यहां कई लोग झोपड़ियां तानकर बस गए थे। इनमें 36 परिवार ऐसे भी थे, जिन्होंने रजिस्ट्री तक करवा ली थी। स्मार्ट सिटी कंपनी इस जमीन पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कर रही है। प्रोजेक्ट के फर्स्ट फेज में 8.36 करोड़ रुपए से यहां दो स्वीमिंग पूल बनाए गए हैं। सेकंड फेज में यहां 17.59 करोड़ रुपए से डाइविंग, वार्मअप समेत 3 पूल और बनाए जाना हैं। इसके लिए जो जमीन चुनी है, वहां सालों से अतिक्रमण कर लोग झोपड़े तानकर रह रहे थे। इन्हें जगह खाली करने को दो दिन पहले मिली चेतावनी के बाद भी जब वे नहीं हटे तो निगम ने दल-बल के साथ शनिवार को सारे झोपड़े जेसीबी से हटा दिए। कार्रवाई को लेकर पहले लोगों ने विरोध किया। ना मानने पर रोए-बिलखे। एक बीमार वृद्घा और डेढ़ माह पहले मां बनी महिला को आगे कर कहा कि इन्हें कहां ले जाएंगे हम। शाम तक सारे झोपड़े तुड़वाने के बाद स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ अवधेश शर्मा, नोडल अधिकारी धर्मेंद्र वर्मा, निगम के उपायुक्त सुनील शाह, सहायक आयुक्त सुबोध जैन समेत अन्य अफसरों ने चैन की सांस ली।
बेघरों ने कहा- रहने को अच्छी जगह दो, सहायक आयुक्त ने कहा- जाओ टॉवर चौक पर बस जाओ
झोपड़ी टूटने से बेघर हुए लोगों ने रहने को कानीपुरा में फ्लैट की मांग की। इस पर निगम के सहायक आयुक्त सुबोध जैन ने कहा कि पंवासा मल्टी में रहने जा सकते हो। सिर्फ 1 लाख रुपए में रहने को फ्लैट मिल जाएगा। कानीपुरा के फ्लैट 7 लाख रुपए के हैं और वे बुक हो चुके हैं। इतने पर लोगों ने कहा कि रहने को जगह देना ही है तो अच्छी जगह दो। इस पर झल्लाते हुए सहायक आयुक्त ने कहा-जाओ फिर तो टॉवर चौक पर बस जाओ।
कार्रवाई रोकने जेसीबी के सामने खड़े हो गए पार्षद, शहर अध्यक्ष भी आए
मौके पर कार्रवाई रोकने क्षेत्रीय कांग्रेस पार्षद आजाद यादव जेसीबी के सामने खड़े हो गए। पार्टी के शहर अध्यक्ष महेश सोनी भी पहुंचे। वे तकरीबन डेढ़ घंटे तक एक धार्मिक स्थल के समीप बने तीन मकान न तोड़ने पर अड़े रहे। निगम अधिकारी उन्हें समझाते रहे कि मकान तोड़ना जरूरी है। तुड़ाई से विशेष वर्ग के लोगों को ही फायदा होगा। काफी बहस के बाद आखिर नेता पीछे हटे और मकान तोड़ दिए गए। इसी के साथ सुबह 10.30 बजे शुरू हुई कार्रवाई शाम 6 बजे संपन्न हुई।
कई झोपड़ियों से निकला विलासिता का सामान, कुछ ने स्टोर रूम तक बना लिया
कई झोपड़ियों से विलासिता का सामान वॉशिंग मशीन, एलईडी टीवी, म्युजिक सिस्टम तक निकला। 2-4 लोगों ने यहां स्टोर रूम तक बना लिया। व्यवसाय के लिए गुमटियां तक रख लीं। नगर निगम ने प्रभावित परिवारों को सामान समेटकर ले जाने के लिए ट्रैक्टर ट्रालियां मुहैया कराईं। शाम तक आधे से ज्यादा परिवार मौके से अन्यत्र निवास करने चले गए।