top header advertisement
Home - उज्जैन << भारत-पाकिस्तान मैच का जुनून, सैनिक की शहादत का करेंगे सम्मान

भारत-पाकिस्तान मैच का जुनून, सैनिक की शहादत का करेंगे सम्मान



फ्रीगंज के सैलून पर आज सबकुछ तिरंगा, दिनभर की मेहनत की कमाई शहीद के परिजनों को सौंपंगे, लोगों को भी करेंगे प्रेरित
उज्जैन। खेल में देशभक्ति का जुनून और सैनिकों की शहादत के प्रति सम्मान आज भारत पाकिस्तान मैच के दौरान फ्रीगंज के एक सैलून में देखने को मिलेगा जिसमें यहां सेवा देने वाले टीम मेंबर नख से नाखून तक तीन रंगों में नजर आएंगे, तिरंगा फहराया जाएगा साथ ही इस दौरान बनने वाली दाढ़ी-कटिंग से आने वाली राशि को सैलून में ही एक बॉक्स लगाकर उसमें डाला जाएगा। यह राशि देवास जिले के शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान संदीप यादव के परिजनों को सौंपी जाएगी। 
सैलून संचालक जगदीश देवड़ा एवं रोहित देवड़ा के अनुसार आज 16 जून को होने वाले भारत पाकिस्तान मैच के लिए पूरी टीम ने मिलकर तिरंगा थीम तैयार की है। फ्रीगंज स्थित उज्जैन आर्थो हॉस्पिटल के सामने क्रिएशन वर्ल्ड सैलून पर पूरी टीम तीन रंगों के कपड़ों में नजर आएगी, सभी ने अपने बालों को भी तीन रंगों में सजाया है, यहां की लड़कियों के आई मेकअप और चेहरे पर भी तिरंगा दिखाई देगा। सैलून में तिरंगा फहराया जाएगा। इसके साथ ही एक बॉक्स लगाएंगे जिसमें यहां आने वाले लोगों को स्वेच्छा से राशि डालने के लिए प्रेरित करेंगे साथ ही सैलून पर दाढ़ी कटिंग बनवाने वालों से सेवा शुल्क न लेते हुए यह राशि बॉक्स में डालने को कहेंगे। दिनभर में एकत्रित हुई संपूर्ण राशि को शहीद के परिजनों को सौंपेंगे। 

Leave a reply