फादर्स डे पर 200 खिलाड़ियों का सम्मान
जरूरतमंद एक खिलाड़ी को लेंगे गोद, पढ़ाई, डाईल से लेकर हर आवश्यकता करेंगे पूरी
उज्जैन। शहर के मनोज मालवीय द्वारा अपने पिता की स्मृति में एक अनूठी मिसाल पेश की उन्होंने फादर्स डे पर अपने पिता स्व. बंशीलाल मालवीय की स्मृति में क्षीरसागर स्थित मल्लखंब प्रशिक्षण केन्द्र पर प्राचीन खेल मलखंब का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 200 खिलाड़ियों का सम्मान किया साथ ही जरूरतमंद एक खिलाड़ी को गोद लेना तय किया जिसके तहत वे उक्त खिलाड़ी की पढ़ाई, डाईट से लेकर हर संभव आवश्यकता की पूर्ति करेंगे।
इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित कर उपहार प्रदान किये गये। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा समर कैम्प में सीखे व्यायाम, योग एवं मल्लखंब का प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे प्रशिक्षक मोहनलाल धाकड़, राहुल बारोड़, संतोष सोलंकी का भी सम्मान किया गया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई।