top header advertisement
Home - उज्जैन << 1250 किलोमीटर की यात्रा पर सायकल से निकले उज्जैन के बाबू यादव

1250 किलोमीटर की यात्रा पर सायकल से निकले उज्जैन के बाबू यादव



हर दिन 100 किलोमीटर सायकल चलाकर केदारनाथ से उज्जैन पहुंचेंगे-रास्ते में आने वाली नदियों का जल सहेजकर करेंगे बाबा महाकाल का अभिषेक
उज्जैन। जनकल्याण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने हेतु उज्जैन के युवा ऋषभ बाबू यादव केदारनाथ से सायकल यात्रा कर उज्जैन के लिए रवाना हुए हैं। बाबू यादव करीब 1250 किलोमीटर की इस यात्रा में रास्ते में आने वाली नदियों का जल सहेजकर उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल का जलाभिषेक करेंगे तथा बाबा महाकाल से विश्व कल्याण तथा देशभर में अच्छी बारिश की कामना करेंगे। 
महाकाल इंटरनेशनल चौराहा मित्र मंडल के युवा समाज सेवी ऋषभ बाबू यादव ने केदारनाथ से पैदल यात्रा प्रारंभ की तथा 21 किलोमीटर पैदल चलकर सोनप्रयाग पहुंचे यहां से 14 जून की सुबह 9 बजे सायकल से उज्जैन की ओर यात्रा आरंभ की तथा पहले पढ़ाव पर 15 जून की अलसुबह 4 बजे हरिद्वार पहुंचे। बाबू यादव के अनुसार यह पूरा पहाड़ी तथा जंगली इलाका था इस कारण लगातार 19 घंटे में 236 किलोमीटर सायकल चलानी पड़ी। वैसे वे प्रतिदिन 100 किलोमीटर की यात्रा सायकल से करेंगे। वे उज्जैन 25 जून के बाद पहुंचेंगे। बाबू यादव के साथ एक साथी उज्जैन से प्रवीण कहार उनके साथ में हैं जो दो पहिया वाहन से उनके साथ जरूरी सामान लेकर चल रहे हैं। धर्म में आस्था रखने वाले बाबू यादव द्वारा महाकाल इंटरनेशनल चौराहा पर होली महोत्सव, रामनवमी पर ध्वज चल समारोह, गणेशोत्सव व विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।

Leave a reply