top header advertisement
Home - उज्जैन << आईबीएस क्रिकेट अकादमी ने 7 मैच खेले, सभी जीते

आईबीएस क्रिकेट अकादमी ने 7 मैच खेले, सभी जीते



8 में से 4 टीमों का हुआ चयन-इनके बीच होंगे सेमीफायनल, फायनल मैच-16 को होगा फायनल
उज्जैन। आईबीएस क्रिकेट अकादमी द्वारा 14 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए आयोजित समर लीग टूर्नामेंट में अब तक खेले गए मैचों में आईबीएस क्रिकेट अकादमी ने सात मैच खेले तथा सातों मैचों में विजय हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। वहीं अंकों के आधार पर 4 टीमों का चयन किया गया जिनके बीच सेमीफायनल और फायनल मैच खेले जाएंगे। 
प्रतियोगिता संयोजक सलीम कप्तान ने बताया कि अंकों के आधार पर 8 में से 4 टीम का चयन किया गया है जिसमें आईबीएस क्रिकेट अकादमी, क्षिप्रा क्रिकेट अकादमी, शास्त्रीनगर क्रिकेट अकादमी, मिनी स्पोर्ट्स शामिल हैं। उपरोक्त टीमों के बीच सेमी फायनल व फायनल मैच खेले जाएंगे जो नाकाउट पध्दति से होंगे। 16 जून को फाईनल मैच खेला जाएगा। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता संयोजक सलीम कप्तान ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह में क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के पूर्व सचिव संजय जगदाले के सम्मिलित होने की संभावना है। आईबीएस क्रिकेट अकादमी के सचिव सुमंगल सेठी ने प्रतियोगिता की सफलता के लिए स्थानीय क्रिकेट क्लबों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस आयोजन से 14 वर्षीय बच्चों को अच्छा वातावरण मिला जिससे शहर में 43-44 डिग्री तापमान होते हुए भी प्रत्येक टीम ने सात-सात मैच खेले। इस प्रकार की शहर में यह पहली प्रतियोगिता थी जहां घास की विकेट पर बच्चों को खेलने का अवसर मिला। सचिव ने बताया कि हम भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिता करते रहेंगे। 

Leave a reply