प्राणघातक हमले के आरोपी 6 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर
पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप-फरियादी पक्ष ने कहा आरोपी पूर्व में भी कर चुके हत्या, राजीनामे के लिए बना रहे दबाब
उज्जैन। तलवार और चाकूओं से हमला करने के आरोप में आरोपी शुभम पुरी और विशाल पुरी निवासी इंदिरानगर के खिलाफ प्रकरण दर्ज होने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तथा आरोपियों द्वारा धमकी दिये जाने पर कार्रवाई के लिए फरियादी के समर्थन में रहवासियों तथा परिजनों ने एसपी के नाम शुक्रवार को कंट्रोल रूम पर ज्ञापन सौंपा। फरियादी पक्ष ने पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती द्वारा पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
दरअसल 9 जून की शाम को इंदिरानगर में शुभम पुरी तथा विशाल पुरी निवासी इंदिरानगर ने तलवार व चाकूओं से कमलेश पिता किशोर सांखला, बाबू उर्फ विशाल तथा अभिजीत पर हमला कर दिया था जिसमें तीनों को गंभीर चोट आई थी इनमें कमलेश को इंदौर रैफर किया गया था जिसका अभी भी वहां इलाज चल रहा है। चिमनगंज पुलिस ने धारा 307, 294, 324, 323, 506, 34 में प्रकरण दर्ज भी किया लेकिन आज तक दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। ज्ञापन में कहा कि दोनों आदतन अपराधी हैं, पूर्व में भी भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में हत्या जैसा जघन्य अपराध किया गया है और लगातार फरियादी पक्ष पर राजीनामे के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जिससे फरियादी तथा उनके परिवार को जान का खतरा भी है। फरियादी पक्ष ने कहा कि आरोपी राजनीति रसूख के व्यक्ति हैं और पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती के कहने पर प्रकरण के अनुसंधान को गंभीर रूप से प्रभावित किया जा रहा है। एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर कहा कि आरोपीगण खतरनाक हैं, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे कोई गंभीर घटना को अंजाम दे सकते हैं इसलिए उचित कार्यवाही की जाए।