top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदाता हुए गुरु नानक अवार्ड से सम्मानित

विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदाता हुए गुरु नानक अवार्ड से सम्मानित


उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर 11 बार से अधिक रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं को गुरु नानक अवार्ड से सम्मानित किया गया। 
संयोजक हाजी मोहम्मद अली रंगवाला एवं सचिव पंकज जायसवाल के अनुसार इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षाविद और पत्रकार इरफान उल्लाह खान ने अपने संबोधन में कहा रक्तदान करना मानवता की सच्ची सेवा है। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी मरणासन्न अवस्था के व्यक्ति के लिए जीवनदान का कार्य करता है। विशेष अतिथि जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. निजाम हाशमी ने अपने उद्बोधन में कहा हम सभी को मानवता की खातिर वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, यह सच्ची सेवा है। विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली इसके बाद भी मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है। यह मानव शरीर से ही पूरा हो सकता है। हम सभी को रक्त दान करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए काजी मौलाना आरिफ नदवी ने कहा रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए संस्था द्वारा रक्तदाता का सम्मान करना एक सराहनीय पहल है। अतिथि के तौर पर  पार्षद मुजफ्फर हुसैन, अनुदीप गंगवार, मकसूद खान, शिक्षाविद लियाकत खान मौजूद थे। 11 बार से अधिक रक्तदान करने वाले सय्यद उबेद अली, रिंकू आनंद, सिकंदर लाला, समीर खान, सैयद मोहसिन अली, जाकिर खान को गुरु नानक अवार्ड से सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत अयान कुरेशी, संजय भावसार, आजम खान, राजू नागौरी, रेहान खान, अमन कुरेशी, इब्राहिम खान, जुनैद खान, शाकिर शेख, शाहिद कुरेशी एवं बॉबी भाई ने किया। संचालन मध्य प्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन ने किया एवं आभार संस्था अध्यक्ष इकबाल उस्मानी ने माना। उपरोक्त जानकारी प्रचार सचिव चेतन ठक्कर ने दी।

Leave a reply