top header advertisement
Home - उज्जैन << मातृछाया में हुआ नामकरण संस्कार

मातृछाया में हुआ नामकरण संस्कार



उज्जैन। सेवाभारती महिला मंडल द्वारा मातृछाया में बालक का नामकरण संस्कार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनीता वर्मा रहीं जिन्होंने भारत माता के चित्र के समक्ष दिप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ने बालक के कान में गायत्री मंत्र उच्चारित कर बालक का नामकरण किया। कार्यक्रम में सेवा भारती की भजन मंडली द्वारा मंत्रमुग्ध भजनों की प्रस्तुतियां दी गयी। इस अवसर पर सीमा वशिष्ठ, साशा जैन, कृष्णा चित्तौड़ा, अमृता शुक्ला, आशा श्रीवास्तव, ऋतुबाला व्यास, अर्चना ज्ञानी व प्रकल्प संचालिका बहनें उपस्थित रही।

Leave a reply