खनन माफिया जहां अवैध खनन कर रहे वहीं फूंका जिला खनिज अधिकारी का पुतला
सच्चाई दिखाने के लिए अभा हिंदू महासभा मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास के पदाधिकारियों ने बनाए अवैध खनन के दर्जनभर वीडियो-1 सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो फूकेंगे खनिज मंत्री का पुतला
उज्जैन। कागजों पर ग्रीन बेल्ट दिखाने वाले अधिकारी मोक्षदायिनी मां क्षिप्रा और गंभीर नदी का सीना चीरने वाले खनन माफियाओं के आका बने हुए हैं, कई बार शिकायत करने के बावजूद इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही और जिले के खनिज अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। जिसके विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा और मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास द्वारा गुरूवार सुबह 11 बजे शिप्रा नदी में जिला खनिज अधिकारी का पुतला वहीं दहन किया गया जहां अवैध खनन किया जा रहा है साथ ही चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में क्षिप्रा तथा गंभीर में अवैध खनन नहीं रूका तो प्रदेश के खनिज मंत्री का पुतला भी दहन किया जाएगा तथा उग्र आंदोलन होगा।
मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास के प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान के अनुसार 29 मई 2019 को अखिल भारत हिंदू महासभा और मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास द्वारा जिला खनिज अधिकारी को शिप्रा नदी और गंभीर नदी में खुलेआम हो रहे अवैध खनन रोकने हेतु ज्ञापन सौंपा था लेकिन खनिज अधिकारी की सांठगांठ से लगातार शिप्रा नदी में खुले रूप में अवैध खनन किया जा रहा है। एक और प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों का कार्य जारी है वहां मनमाने ढंग से रेती को बेचा जा रहा है, जिसमें कहीं ना कहीं जिला खनिज अधिकारी मिले हुए हैं। मौके पर पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों द्वारा दर्जनभर से अधिक वीडियो भी अपने मोबाइल से बनाई गई है जिसमें यह दिखाया गया है कि खनिज माफिया खुले रूप में मोक्ष दायिनी शिप्रा का सीना चीर कर रेती निकाल रहा है। गूंगे बहरे बने जिला खनिज अधिकारी का पुतला वहीं दहन किया गया जहां से अवैध खनन हो रहा है। साथ ही जिला खनिज अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि 1 सप्ताह में कार्रवाई नहीं होती है तो प्रदेश के खनिज मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा। पुतला दहन में मुख्य रूप से न्यास के प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान, उपाध्यक्ष हरि माली, सोनू यादव, पवन बारोलिया, धर्मेंद्र यादव, नंदराम मालवीय, संजय परमार, कृष्णा मालवीय, विश्वाससिंह चौहान, रणवीरसिंह चौहान उपस्थित थे।