हैवानों को बीच चौराहे पर कोड़े मारे जाए, फांसी हो
अभा मारवाड़ी महिला सम्मेलन अवंतिका शाखा की बैठक में सरकार से मांग, बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी निभाएं- पर्यावरण के बचाव हेतु महिलाओं ने लिया संकल्प घर या आसपास दो-दो पौधे लगाएंगी
उज्जैन। सरकार अब केवल बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का संदेश देकर बेटियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती, बेटी व महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी निभानी होगी। वर्तमान हालात में मासूम बच्चियों को भी हैवानियत का शिकार बनाया जा रहा है ऐसे में आरोपियों को बीच चौराहे पर कोड़े मारने की सजा दी जाए साथ ही उन्हें फांसी पर लटकाया जाए।
उक्त बात अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन अवंतिका शाखा की बैठक में अध्यक्षता करते हुए मंडल की अध्यक्ष रेखा गुप्ता ने कही। रेखा गुप्ता के अनुसार बेटियों की सुरक्षा के लिए हम सबको आगे आना होगा, हम भी अपने आसपास होने वाले छोटे अपराधों को भी अनदेखा न करें। यही छोटी गलतियां आरोपियों के हौसले बढ़ाती है और बाद में बड़ा रूप ले लेती है। बैठक में पर्यावरण के बचाव हेतु सभी महिलाओं ने अपने घर या आसपास दो-दो पौधे लगाने का संकल्प भी लिया। इस दौरान कृष्णा त्रिपाठी, अनिता रावत, अंजना जैन, ज्योत्सना नामदेव, पिंकी नीमा, भावना खंडेलवाल, उर्मिला वर्मा, विद्या सोनी, पुष्पा गुप्ता, सविता भदौरिया, सरोज त्रिपाठी, अर्चना पंड्या, कविता शर्मा, विजया गुप्ता, गायत्री काला आदि मौजूद रहीं।