top header advertisement
Home - उज्जैन << पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट की जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट की जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न



 
उज्जैन | पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट (गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम-1994) के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आज कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न सोनोग्राफी सेन्टर्स की मान्यता के आवेदन पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये हैं कि सोनोग्राफी सेन्टर्स पर नजर रखने के लिये निरन्तर निरीक्षण किये जायें तथा प्रसव पूर्व जांच की शिकायत आने पर कड़ी कार्यवाही की जाये। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रजनी डाबर, नोडल अधिकारी डॉ.शशि गुप्ता, डॉ.संगीता पलसानिया, डॉ.अनीता भीलवार, डॉ.रविप्रकाश लंगर, डॉ.अरूणा व्यास एवं श्री यशवंत अग्निहोत्री मौजूद थे।
   बैठक में सहज सोनोग्राफी सेन्टर तराना एवं आई लाईफ क्लिनिक स्टेशन रोड खाचरौद के प्रकरणों पर विचार कर उनके आवेदन को निरस्त करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि उज्जैन जिले में 10 इकोकार्डिक सेन्टर क्रियाशील है तथा जिले में कुल चार फर्टिलिटी और आईवीएफ सेन्टर तथा 64 सोनोग्राफी सेन्टर संचालित है। बैठक में सोनोग्राफी के छह आवेदन जो ऑनलाइन पोर्टल पर हैं, उनका परीक्षण करने के निर्देश दिये गये।

Leave a reply