वर्षा ऋतु के मद्देनजर जिले की प्रत्येक तहसील में आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित
उज्जैन | कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने वर्षा ऋतु के मद्देनजर उज्जैन जिले की प्रत्येक तहसील में आपदा नियंत्रण कक्ष तहसीलदार के कार्यालय में स्थापित किये जाने के आदेश जारी किये हैं। इसके अनुसार उज्जैन तहसील के आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी एसडीएम उज्जैन (मो.नं.-9039026639), घट्टिया तहसील के आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी एसडीएम घट्टिया (मो.नं.-9425892359), खाचरौद तहसील के आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी एसडीएम खाचरौद (मो.नं.-9826498898), नागदा तहसील के आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी एसडीएम नागदा (मो.नं.-9484617787), बड़नगर तहसील के आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी एसडीएम बड़नगर (मो.नं.-9893071105), महिदपुर तहसील के आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी एसडीएम महिदपुर (मो.नं.-9425364578) और तराना तहसील के आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी एसडीएम तराना (मो.नं.-9826498898) होंगे।
तहसीलों में स्थापित किये गये आपदा नियंत्रण कक्षों के दूरभाष नम्बर इस प्रकार है। उज्जैन का 0734-2511846, घट्टिया का 07368-265377, नागदा का 07366-238406, खाचरौद का 07366-231375, बड़नगर का 07367-225741, महिदपुर का 07365-251035 और तराना का दूरभाष नम्बर 07369-235231 है।